बुलन्दशहर चक्रवर्ती तूफ़ान की ज़द में आकर ज़मीदोज़ हुए दर्जनभर मकान, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल

बुलन्दशहर चक्रवर्ती तूफ़ान की ज़द में आकर ज़मीदोज़ हुए दर्जनभर मकान, हादसे में आधा दर्जन लोग घायल।


तूफान को देख गांव में मची भगदड़, लोगों ने मैदानी इलाके में पहुंचकर बचाई जान।


पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, मलवे को हटाने का किया जा रहा है प्रयास।


तूफ़ान में भरभरा कर गिरे दर्जनभर मकान, गांव में अफरातफरी का माहौल।


बुलन्दशहर के औरंगाबाद थाना क्षेत्र के सूरजपुर टिकरी गांव का मामला।